GURUGRAM NEWS-जैन साध्वी बनने से पूर्व दो दीदी की 16 श्रृंगार करके निकाली दीक्षा यात्रा


प्रतिष्ठाचार्य पंडित दीपक जैन ने मंत्रों से कार्यक्रम की शुरुआत करवाई

नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी की आर्यिका दीक्षा में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब

गुरुग्राम के जैन बारादरी से सदर बाजार व अन्य क्षेत्रों में निकाली यात्रा

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैकमपुरा में परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज ससंघ के सानिध्य में जैन संत आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज की शिष्या नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी की आर्यिका दीक्षा से पूर्व गुरुग्राम जैन समाज द्वारा दो दीदी को दुल्हन की तरह सजाकर यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को जैन धर्म में विनौली यात्रा कहा जाता है।

जैन संत बनने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। जैन संतों के आशीर्वाद से यह सब संभव हो पाता है। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि सांसारिक जीवन से जैन साध्वी बनीं दो दीदी को दुल्हन की तरह से सजाकर यात्रा निकाली गई। जैन बारादरी से शुरू हुई विनौली यात्रा घोड़ी, बग्गी, बैंड-बाजे, ताशे के साथ काफी संख्या में जैन श्रावकों की अगुवाई में सदर बाजार क्षेत्र से निकाली गई। सभी नगर के लोग इस यात्रा को देखकर झूम उठे। दिल्ली से आए प्रतिष्ठाचार्य पंडित दीपक जैन ने मंत्रों से कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। चौक पुराई सोनाली जैन, अजय जैन, अन्नू जैन, कपिल जैन मालिबू टाउन परिवार ने की।

आचार्य श्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि संयम के पथ पर चलना एवं अपने आपको देव, शास्त्र, गुरु पर अटूट श्रद्धा रखने का यह मार्ग का बड़ा ही कठिन है। इस मार्ग पर हर कोई नहीं चल पाता। जो इस मार्ग पर चलता है वह एक दिन परम पद को निश्चित ही प्राप्त होता है।

उन्होंने दोनों दीदी को आशीर्वाद दिया। धर्मवत्सल प्रभाविका सुल्लिका श्री 105 ज्ञानगंगा मातमा जी ने मंगलाएटक का उच्चारण कर गोद भराई को शुरू कराया। माता जी ने बताया कि दोनों दीदीयों को संयम के पथ पर चलने के लिए बहुत-बहुत अनुमोदना की। माता जी ने कहा कि इस पथ पर बड़े ही पुण्यशाली ही चल पाते हैं। हर कोई इस पथ पर नहीं चल सकता। दोनों दीदी को माता जी अपने हाथ से आशीर्वाद स्वरूप मेहंदी, हल्दी लगाकर गोद भरने का कार्य शुरू कराया। प्रथम गोद भरने का सौभाग्य सरला जैन, सुनील जैन एवं अर्चना जैन, प्रवीन जैन, समा जैन, राहुल जैन टेक्सको परिवार को प्राप्त हुआ।

इसके बाद मंदिर जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संदीप जैन, उपप्रधान विनय जैन सीए, महामंत्री श्रेयांस जैन, सहमंत्री पारस जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन को सौभाग्य मिला। इसके बाद समाज के सेंकड़ों श्रावकों ने दीदी की गोद भराई रस्म में शामिल होकर अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली महसूस किया। दोनों दीदीयों का दीक्षा समारोह झारखंड स्थित सम्मेद शिखर जी जैन तीर्थ स्थान पर होगा।

Related Articles
Next Story
Share it